स्वदेशी VS  विदेशी

आज हम सब किस तरह विदेशी सामानों से घिरे हैं यह हम सब भलीभांति जानतें हैं | वहीँ ये विदेशी सामान कहीं कुछ लोगों की मज़बूरी है तो कुछ लोगों के लिए शो - शा करने का एक ज़रिया | आज हम सब ऐसे ही विदेशी सामानों के जाल में फसें पड़े हुए हैं जिससे निकल पाना नामुमकिन तो नहीं पर हाँ मुश्किल ज़रूर है | जैसे की आप सबको पता है की इस वक़्त भारत और चीन के बिच क्या कलह चल रही है | जिस वजह से हमारे भारत के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने भारत की जनता को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया और भारत में बने उत्पादों को बढ़ाने और उन्हें खरीदने के लिए कहा तो वही भारत की जनता में चीन के खिलाफ आक्रोश बढ़ने के कारन चीनी सामानों का बहिस्कार जोरो शोरो से हो रहा है | 

आपको बात दें की भारतीय सामनों में कुछ ऐसे ब्रांड्स भी है जिन्हे हम इस्तेमाल करते है पर ये नहीं पता की वो सामान विदेशी हैं या स्वदेशी | तो आईये आज हम ऐसे ही कुछ स्वदेशी ब्रांड्स के बारे में जानेंगे और गर्व से इन्हे इस्तेमाल करेंगे

भारतीय ब्रांड्स हैं जिन्हे हम आज तक विदेशी समझते रहे 

फैशन ब्रांड्स : 

फैशन ब्रांड्स में तो हमे बहोत से नाम मुँह जुबानी याद होंगे पर ऐसे ही कुछ ब्रांड्स हैं जो विदेशी ब्रांड्स के मुकाबले कम नहीं हैं, जिसमे से कुछ इस प्रकार हैं


  • Campus
  • Sparx
  • Relaxo
  • Lakhani
  • Action
  • Add caption

    हमारी आदत है की हम कपड़ों में हमेशा स्टाइलिष दिखना चाहते हैं और हम अपने कपडे भी बिलकुल साव्धानी से और जांच परख कर खरीदते हैं जिसके लिए हम कई महंगे और विदेशी कपडे खरीद लेते हैं। उनमें से कई भारतीय ब्रांड्स भी स्टाइलिश और किफायती हैं। 

  • Allen Solly
  • HRX 
  • Raymond
  • Khadim
  • Pantaloons
  •  
    Add caption

    सबसे महत्वपूर्ण और हर एक भारतीय के घरों में इस्तेमाल होने वाले इलेक्ट्रॉनिक उपकरण हैं और इन भारतीय उपकरणों पर हमे गर्व करना चाहिए क्योकि आज भी हमारे भारतीय उपकरणों को किफायती और लम्बे समय तक चलने वाले उपकरण माने जाते हैं और ज्यातर भारतीय इन भारतीय उपकरणों को खरीदना ही पसंद करते हैं।
    Add caption


    आज से हम प्रण लेते हैं की भारतीय सामनों को हम  ज्यादा से ज्यादा खरीदेंगे और अपने भारत की आर्थिक स्तिथि को मजबूत बनाएंगे और भारत के विकास के साथ गर्व के साथ आगे बढ़ेंगे। 


    Post a Comment

    أحدث أقدم