घर बैठे Reselling से कैसे कमाएं
दोस्तों आज ऐसे (Covid 19) मुश्किल दौर में लोग गुज़र रहे हैं वहीँ लोगों को आर्थिक तंगी का भी सामना करना है। जनता ही नहीं सरकारें भी इस मुश्किल घडी का सामना कर रही हैं और इस आर्थिक तंगी जूझने के उपाय कर हैं।
दोस्तों इस मुश्किलात में लोगों की नौकरीयों पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ा है कुछ लोगों को अपनी मौजूदा नौकरी से भी हाथ धोना पड़ा है तो वही online jobs की बहुत सी opportunities भी मिल रही हैं। जहा आप घर पर ही रह कर घर से काम कर अपनी जीविका चला सकते हैं।
आज online jobs की demand बहुत बढ़ी हैं। लोग घर बैठे online काम कर रहे है और अच्छे पैसे कमा रहे हैं। इन्ही लिस्ट में कुछ ऐसे applications भी हैं जो घर बैठे कमाने का एक अच्छा है।
दोस्तों मैं बात कर रहा हुं Reselling Apps की। यहाँ आप अपने तरीके से अपने समय के मुताबिक काम कर सकते हैं और अच्छे पैसे कमा सकते है। तो चलिए जानते हैं ऐसे Top 5 Reselling Apps के बारे में।
Reselling क्या है
दोस्तों Reselling का मतलब है आप किसी खरीदार को कोई Product अपनी तय Margin लगाकर बेचते हैं उसे Reselling कहते है। आज यह Platform भी बहुत ज्यादा सफलता पूर्वक Grow कर रहा है जिसे लोग अपनी मौजूदा नौकरी या बिज़नेस के साथ साथ कर रहे हैं और अच्छी खासी Income Generateकर रहे हैं।
क्या Reselling के लिए क्या कोई Fees है
Reselling Apps आज जितने भी मार्किट में उपलब्ध हैं उनमे ज्यादातर आप इसे बिना किसी देय शुल्क के शुरू कर सकते हैं। Reselling के लिए कोई फीस नहीं है। इनमे joining Process काफी आसान है, इसमें किसी शिक्षा या अनुभव की जरुरत नहीं है इसे कोई भी कर सकता हैं।
किन Reselling Apps पर काम कर सकते हैं
दोस्तों ऑनलाइन ऐसे बहुत से Applications उपलब्ध है पर उनमे से कुछ अच्छी और Genuine Applications आपके लिए यहाँ ले कर आया हूँ -
- Meesho
- Shop 101
- GlowRoad
- Resell Me
- Shogee
Meesho :
यह इस लिस्ट में नंबर 1 पर काफी लोकप्रिय Application है इसकी joining Process काफी आसान है। यहाँ आपको काफी ज्यादा प्रोडक्ट देखने को मिलेंगे जिन्हे आप Buyers को Refer कर के इन्हे आसानी से बेच सकते हैं।
यह बिलकुल genuine app है यहाँ आपकी कमाई हर 10 दिन मे आपके Account में भेज दी जाती है। तो इसलिए यह काफी भरोसेमंद Application में से एक है।
Shop 101 :
यह काफी पुरानी Application है यहाँ भी आप आसानी से बिना किसी शुल्क के join कर सकते हैं। यह app भी आपको ढेर सरे Quality Product देता है। इस app पर भी आप अच्छी कमाई कर सकते हैं।
GlowRoad :
यह app भी reselling अच्छी है हालांकि इसके Rating ज्यादा अच्छे नहीं हैं। यहाँ एक खास बात यह है की आप इस app पर अपना online shop बना सकते है। यह application आपको एक website बना कर देगा जिसे आप online shop के रूप में professionally अपने buyers के साथ साँझा कर सकते हैं।
Resell Me:
हमें online खरीदारी में हमेशा brands के product काम ही देखने मिलते है और किसी site पर मिल भी जाएँ तो उनके दाम काफी ज्यादा होते हैं। तो अगर आप brands शौक़ीन हैं आपके buyers को branded कपडे चाहिए तो आप इस app का इस्तेमाल कर सकते है और अच्छी कमाई कर सकते हैं।
Shogee :
यह App महिलाओं के लिए काफी Use full है यहाँ महिलाओं के ढेर सारे product जैसे beauty product , Cosmetics , और कपडे काफी कम दाम में मिल जायेंगे। इन सब application पर product order करने की प्रक्रिया भी काफी आसान है यहाँ shipping से लेकर delivery तक सारा काम application करती है। आपको तो बस products को refer कर के कामना है।
very nice content...i really liked the way you explained
ردحذفeverything so nicely..
you may also visit my blog by clicking below..
who will cry when you die
sure... thank u for your appreciation : )
حذفإرسال تعليق