संगीत में CAREER कैसे बनायें 

दोस्तों दुनिया में ऐसे बहुत से लोग हैं जिनमे कुछ न कुछ खूबियां होती ही है | ऐसे ही एक TALENT है सिंगिंग का , जहा बहुत से लोगों को लगता है की वो अच्छा गए सकते हैं उनमें से कुछ लोग अपनी प्रतिभा को दुनियां के सामने लाना भी चाहते हैं और  कुछ लोग तो सिर्फ बाथरूम सिंगर ही रहना चाहते हैं | ऐसे ही कुछ बातें आपको यहाँ जान्ने को मिलेंगी जिसकी मदद  से आप अपनी प्रतिभा को दुनिया के  सामने ला सकते हैं'| 


SOCIAL MEDIA का इस्तेमाल कितना महत्वपूर्ण है 

SOCIAL MEDIA आज के दौर का सबसे तेज़ी से उभरने वाला PLATFORM है | आज इसी PLATFORM का इस्तेमाल कर के बहुतो ने बुलंदियों की ऊंचाइयों को छुआ है, आज ये हमारे जीवन का एक हिस्सा बन गया है | आज हम सब किसी न किसी तरह से इस PLATFORM  से जुड़े हुए हैं | हम रोज मर्रा की ज़िन्दगी में होने वाली छोटी से छोटी चीजे भी SOCIAL MEDIA पर साँझा करते हैं तो ऐसे ही आप अपनी सिंगिंग के TALENT को SOCIAL MEDIA पर साँझा कर दुनिया को अपनी प्रतिभा दिखा सकते हैं | 
तो आइये हम भी इस OPPORTUNITY का लाभ उठायें | 


संगीत में CAREER बनाने के लिए लकिन चीजों का ध्यान रखें

सबसे पहले अपनी प्रतिभा को पहचाने कि आपकी रुची  किस में है, फिर किसी भी फील्ड में उतरने के लिए पूरी तैयारी बहोत जरुरी होती है उसकी पूरी तैयारी रखें | आप अपने किसी FAVORITE SINGER के बारे में जानकारी जुटाएं, उनके गए हुए  गानो को आप गए कर प्रैक्टिस करें, उनके बारे में आर्टिकल्स पढ़ें, या फिर आप किसी संगीत गुरु से संगीत की शिक्षा ले सकते हैं | 
आप किसी TALENT COMPETITION भाग लें और लोगो से राय ले की वे आपकी आवाज के बारे में क्या कहते हैं , उन्हें आपका गाना केेसा लगता है , आप अपने दोस्तों की भी मदद ले सकते हैं | 


Post a Comment

और नया पुराने