Free images कहाँ से डाउनलोड करें 


अक्सर हमे कभी न कभी अपने वेबसाइट या सोशल मीडिया के लिए इमेजेज की ज़रूरत पड़ती ही है। 
और तुरंत हम उस इमेज को गूगल से डाउनलोड करने लग जाते हैं , लेकिन बहोत बार ऐसा होता है की
 गूगल की ज्यादातर पिक्चर्स के लिए या तो पैसे देने पड़ते है या तो कुछ में कॉपीराइट्स की समस्या 
आ जाती है। पर ऐसे ही कुछ साइट्स गूगल पर मौजूद हैं जिसपे न तो डौन्लोडिंग के पैसे चुकाने पड़ते है 
और न ही उनपे कॉपीराइट्स की कभी समस्या आती है। 

तो ऐसे ही कुछ साइट्स के नाम के बारे में आज हम जानेंगे और उनपे इमेजेज को कैसे डाउनलोड और 
इस्तेमाल कर सजते हैं। मैं उन साइट्स  के लिंक भी आपको यहाँ दे दूंगा। 

Unsplash.com

यह साइट बिलकुल फ्री है। यहा पर हाई क्वालिटी की इमेजेज मिलती हैं। मैं खुद भी इसे इस्तेमाल करता हूँ।
 यहाँ पर आपको इंटरनेशनल और लोकल इमेजेज भी बिलकुल फ्री में मिल जायेंगे जिनपे आपको कोई
 शुल्क या कॉपीराइट नहीं लगेगा। इन साइट पर इमेज डौन्लोडिंग के वक़्त आपको क्रेडिट के लिए पूछेगा
 यानि की ये इमेजेज जिसने अपलोड की नहीं उन्हें आप क्रेडिट में धन्यवाद् कहना चाहेंगे ? तो यह बिलकुल 
आप पर है आप चाहें तो क्रेडिट देना और न देना ये आप पर निर्भर करता है , जहाँ तक मेरा मत है एक
 धन्यवाद् दे देना चाहिए। 




PIxels

 यह साइट बाकि साइट्स की तरह फ्री है, यहाँ पर  काफी सारे इमेजेज मिलेंगे। आप इन साइट्स पर इमेज की क्वालिटी के अनुसार इसे डाउनलोड कर के सोशल साइट्स या अपने किसी भी प्रोजेस्क्ट के लिए इस्तेम्मल कर सकते है और इन इमेजेज पर भी आपको कॉपीराइट का सामना नहीं करना पड़ेगा। 




Brustshopify.com

यह साइट shopifay  से आता है।  इस साइट पर लोग ज्यादातर  antroprineour, advertisments और banners 
बनाने के लिए आते हैं। यहाँ आपको मॉडल्स के portfolios भी मिल जायेंगे जिनका स्तेमाल Fitness Ads, Advertisments इत्यादि के लिए उपयोग में लाया जा सकता है , इसके अलावा websites , banners और ब्लॉग लिखने के लिए भी उपयोग किया जा सकता है। 



Ynotpics.com

हमे अपनी वेबसाइट और सोशल साइट्स के लिए हमेशा भारतीय इमेजेज की तलाश रहती है, और ज्यादातर साइट्स पर विदेशी इमेजेज उपलब्ध होते है भारतीय इमेजेज बहोत कम मात्रा में ही मिलते हैं इसलिए यह साइट मेरे लिए भी बहोत उपयोगी और बहोत खास है क्यों की यहाँ पर आप अच्छी क्वालिटी के भारतीय इमेजेज बिलकुल फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। यहाँ आपको धार्मिक स्थल, भारतीय संस्कृति इत्यादि जैसे अनेक pictures उपलब्ध है।अगर आपको भी भारतीय इमेजेज की तलाश रहती है तो आप एक बार इस साइट पर ज़रूर आएं। 

 

FoodiesFeed.com

यह साइट मेरा बहोत फेवरेट है क्युकी यहाँ पर आपको फ़ूड और रेसिपी जैसी इमेजेज मिल जायेंगे और मुझे अलग अलग तरीके के फ़ूड बहोत पसंद हैं। अगर आपको  भी मेरी तरह अलग - अलग फूड्स पसंद है या आपका भी वेबसाइट या ब्लॉग फ़ूड से सम्बंधित है तो यह साइट आपके लिये है। 



Pixabay

अब अंत में जो साइट मैं आपको बता रहा हूँ इसकी खास बात यह है की इसमें आपको इमेजेज के बहोत सारे स्टॉक मिलेंगे, साथ ही इसका victa grafics भी अच्छा है और एक ज़रूरी बात जो लोग इमेज एडिटिंग करना जानते है या इमेजेज को एडिट कर के अपने सोशल साइट्स पर अपलोड करते है उनके लिए यह साइट बहोत ही अच्छा है। इसमें बहोत से ऐसे इमेजेज भी है जिनमे इमेजेज के बैकग्राउंड नहीं हैं तो आप इनके इमेजेज को एडिट कर के अपने पसंद का बैकग्राउंड लगा सकते हैं। 


Post a Comment

और नया पुराने