स्वदेशी VS विदेशी
आज हम सब किस तरह विदेशी सामानों से घिरे हैं यह हम सब भलीभांति जानतें हैं | वहीँ ये विदेशी सामान कहीं कुछ लोगों की मज़बूरी है तो कुछ लोगों के लिए शो - शा करने का एक ज़रिया | आज हम सब ऐसे ही विदेशी सामानों के जाल में फसें पड़े हुए हैं जिससे निकल पाना नामुमकिन तो नहीं पर हाँ मुश्किल ज़रूर है | जैसे की आप सबको पता है की इस वक़्त भारत और चीन के बिच क्या कलह चल रही है | जिस वजह से हमारे भारत के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने भारत की जनता को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया और भारत में बने उत्पादों को बढ़ाने और उन्हें खरीदने के लिए कहा तो वही भारत की जनता में चीन के खिलाफ आक्रोश बढ़ने के कारन चीनी सामानों का बहिस्कार जोरो शोरो से हो रहा है |
आपको बात दें की भारतीय सामनों में कुछ ऐसे ब्रांड्स भी है जिन्हे हम इस्तेमाल करते है पर ये नहीं पता की वो सामान विदेशी हैं या स्वदेशी | तो आईये आज हम ऐसे ही कुछ स्वदेशी ब्रांड्स के बारे में जानेंगे और गर्व से इन्हे इस्तेमाल करेंगे |
भारतीय ब्रांड्स हैं जिन्हे हम आज तक विदेशी समझते रहे
फैशन ब्रांड्स :
फैशन ब्रांड्स में तो हमे बहोत से नाम मुँह जुबानी याद होंगे पर ऐसे ही कुछ ब्रांड्स हैं जो विदेशी ब्रांड्स के मुकाबले कम नहीं हैं, जिसमे से कुछ इस प्रकार हैं
Add caption |
हमारी आदत है की हम कपड़ों में हमेशा स्टाइलिष दिखना चाहते हैं और हम अपने कपडे भी बिलकुल साव्धानी से और जांच परख कर खरीदते हैं जिसके लिए हम कई महंगे और विदेशी कपडे खरीद लेते हैं। उनमें से कई भारतीय ब्रांड्स भी स्टाइलिश और किफायती हैं।
Add caption |
सबसे महत्वपूर्ण और हर एक भारतीय के घरों में इस्तेमाल होने वाले इलेक्ट्रॉनिक उपकरण हैं और इन भारतीय उपकरणों पर हमे गर्व करना चाहिए क्योकि आज भी हमारे भारतीय उपकरणों को किफायती और लम्बे समय तक चलने वाले उपकरण माने जाते हैं और ज्यातर भारतीय इन भारतीय उपकरणों को खरीदना ही पसंद करते हैं।
- Godrege
- Videocon
- Wipro
- Kenstar
- Havells
Add caption |
एक टिप्पणी भेजें