Friendship Day
दोस्तों कुछ रिश्ते इंसान के धरती पर जन्म लेते ही उस इंसान से जुड़ जाते हैं जिन्हें स्वयं इंसान नहीं चुनता फिर भी वह जीवन भर के लिए इन रिश्तों से बंध जाता है, एक रिश्ता दुनिया में ऐसा भी है जिसे हम स्वयं चुनते हैं और पूरी जिंदगी इसे निभाने की कसमे भी खाते हैं, वह रिश्ता है दोस्ती का...friendship day kyu manate hai
दोस्तों दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है जो जन्म के साथ तो नहीं जुडती लेकिन इस रिश्ते को जोड़ने के लिए हम पूरी तरह इंसान की जांच परख करते हैं तब कही जाकर हम इस रिश्ते को स्वीकार करते हैं।
दोस्ती नाम ही बड़ा पवित्र है, कुछ दोस्त इसे पुरे जीवन भर निभा जाते हैं तो कुछ दोस्त बिच में ही छोड़ कर चले जाते हैं। यह रिश्ता इतना भी आसान नहीं दोस्तों, दोस्ती कर तो हर कोई लेता है पर पर इसे निभा पाना बड़ा ही कठिन है । friendship day kyu manate hai
हर रिश्तों की तरह इस रिश्ते की भी नीव विश्वाश पर टिकी होती है जिसे बरक़रार रख पाना बड़ा ही मुश्किल है।
Friendship Day की शुरुआत कब हुई
1958 में पराग्वे में इसे "अंतर्राष्ट्रीय मैत्री दिवस" के रूप में पहली बार मनाया गया था। यह दिन कई दक्षिण अमेरिकी जैसे देशों में काफी लोकप्रिय उत्सव हो गया था। इसका प्रचलन, विशेष रूप से भारत समेत मलेशिया, बांग्लादेश जैसे अन्य देशों में भी फैल गया। friendship day kis din hai
आज कल के इन्टरनेट के दौर में सोशल मीडिया में इसका काफी इस्तेमाल किया जा रहा है। आज लोग मैत्री दिवस की शुभकामनायें देने के लिए whatsapp और facebook जैसी सोशल मीडिया का खूब उपयोग कर रहे हैं।
World Friendship Day की स्थापना किसने की
20 जुलाई 1958 को पहली बार डॉ रामन आर्टिमियो ब्रैको द्वारा प्रस्तावित किया गया था | दोस्तों की इस बैठक में से, वर्ल्ड मैत्री क्रूसेड का जन्म हुआ। द वर्ल्ड मैत्री क्रूसेड एक ऐसी नींव है जो जाति, रंग या धर्म के दीवार को गिरा कर मनुष्यों के बीच दोस्ती और फैलोशिप को बढ़ावा देती है। friendship day kab manate hain
तब से, 30 जुलाई को हर साल पराग्वे में मैत्री दिवस के रूप में ईमानदारी से मनाया जाने लगा और इसे कई अन्य देशों ने भी अपनाया और बड़े उत्साह के साथ मनाया जा रहा है।
- https://shopsticks9.blogspot.com/2020/07/baby-health-tips.html
- https://shopsticks9.blogspot.com/2020/07/smart-phones-low-price.html
- https://shopsticks9.blogspot.com/2020/06/immunity-booster-herbs.html
- https://shopsticks9.blogspot.com/2020/06/top-6-free.html
- https://shopsticks9.blogspot.com/2020/06/vs.html
- https://shopsticks9.blogspot.com/2020/01/career.html
Please Leave Your Comment To Show Your Love And Support..... :)
एक टिप्पणी भेजें