Affiliate Marketing क्या है और कैसे शरू करे




Affiliate Marketing क्या है इसे कैसे शुरू करें। दोस्तों यह नाम बहोत बार आपने सुना होगा यूट्यूब , गूगल और अन्य प्लेटफार्म के ज़रिये भी। क्या है यह Affiliate Marketing इसके क्या फायदे हैं। 

दोस्तों कुछ कंपनियां पहले अपने प्रोडक्ट का प्रचार करने के लिए लाखो का खर्चा करती थी जिसके लिए बड़े बड़े Film Stars को अच्छी खासी मोटी रकम दी जाती थी तब कहीं जा कर लोगों तक उस कंपनी के product पहुंच पाते थे। 

आज छोटी से लेकर बड़ी कंपनियां भी platform का फायदा उठा रही हैं और बहोत से influencer's घर  बैठे अच्छी खासी income कर रहे है। आज हम Affiliate Marketing क्या है और कैसे शरू करे इसके बारे में जानेंगे।



Affiliate Marketing क्या है

आज जहा इंटरनेट की दुनिया इतनी तेज़ी से आगे बढ़ रही है वहीँ कंपनियां भी इंटरनेट की मदद से काफी मुनाफा कमा रही हैं। दोस्तों आज किसी भी product की advertising करने के लिए बड़े बड़े film stars या models की जरुरत नहीं पड़ती अब उनकी जगह influencers ने ले ली है। influencer's वो लोग होते है जो social media पर ज्यादा active रहते हैं उनके अच्छे खासे followers भी होते हैं। 

कम्पनियां कुछ ऐसे ही influencer's को ढूंढती है और उनसे अपने product को लोगों तक साँझा करने को कहते है Affiliate Marketing क्या है और उस product की बिक्री पर कंपनी उन influencer को उस का हिस्सा percentage के रूप में influencer's  को देती है। इनमे कई सारी कंपनियां शामिल हैं -

  • Amazon Affiliate 
  • Flipkart Affiliate
  • ShopClues,com 


  • Sensor: APS-C CMOS Sensor with 24.1 MP (high resolution for large prints and image cropping)
  • ISO: 100-6400 sensitivity range (critical for obtaining grain-free pictures, especially in low light)
  • Image Processor: DIGIC 4+ with 9 autofocus points (important for speed and accuracy of autofocus and burst photography) कैसे शरू करे
  • Video Resolution: Full HD video with fully manual control and selectable frame rates (great for precision and high-quality video work)
  • Amazon DSLR Camera
  • Connectivity: WiFi, NFC and Bluetooth built-in (useful for remotely controlling your camera and transferring pictures wirelessly as you shoot)
  • Lens Mount: EF-S mount compatible with all EF and EF-S lenses (crop-sensor mount versatile and compact, especially when used with EF-S lenses)



Affiliate Marketing कैसे करें और पैसे कैसे कमाएं 


आप Affiliate Marketing  करने के लिए किसी भी platform का चुनाव कर सकते हैं। आप इनमे से किसी भी साइट पर अपना अकाउंट बना कर Affiliate Marketing के लिए अप्लाई कर सकते हैं इसके लिए आपके पास एक गूगल अकाउंट और वेबसाइट होना जरुरी है। इन कंपनियों के Approval मिलने में कुछ दिन लग सकते है पर Amazon पर Approval प्रक्रिया काफी तेज है। 

यह कंपनियां अपनी अपनी Policies के आधार पर आपको पैसे देती हैं। आप इन कम्पनीज के प्रोडक्ट को अपने social sites पर साँझा कर के पैसे कामना शुरू कर सकते हैं। 


Affiliate Marketing इसे कैसे शुरू करें 

आप इसे कहीं से भी शरू कर सकते है आप इसके बारे में Blog लिखकर लोगों को बता सकते हैं आप products के revive दे सकते हैं, अपने social media sites पर share कर सकते है , you tube के जरिये विडिओस बना कर Affiliate Marketing इसे कैसे शुरू करें शुरू कर सकते हैं।
Add caption

 इसे आप बिना किस लागत के शुरुआत कर सकते हैं। 

Post a Comment

और नया पुराने